August 30, 2025
taka 3

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात बिहटा के पतसा पावर ग्रिड के पास एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, दो लाख 6480 रुपये नकदी, दोलग्जरी कार, दो बाइक, आठ मोबाइल, दो सोने की अंगूठी व अन्य सामान बरामद हुआ है।गिरफ्तार आरोपितों में बिहटा के विशम्भरपुर निवासी प्रशांत कुमार, कन्हौली निवासी पिंटू, आईआईटी थाना क्षेत्र के लई निवासी अजय, भोजपुर के लक्ष्मणपुर निवासी संतोष कुमार, गयाजी के वजीरगंज के भीण्डस निवासी रॉकी सिंह शामिल है।

सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पतसा पावर ग्रिड के पीछे जुआ अड्डा चल रहा है। इसके बाद उक्त स्थान पर छापेमारी कर पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मुख्य संचालक दीपू कुमार समेत 2 दर्जन जुआरी अंधेरा होने के कारण मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

एक किमी पहले पेड़ पर लगा रखा था सीसीटीवी सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि जुआ संचालक अड्डा से एक किलोमीटर पहले से पेड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। जिससे आने-जाने वालों पर नजर रखता था। गुरुवार की रात मे पुलिस को आता देख अड्डे पर जुआ खेल रहे जुआरियों में पहले ही भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे। पर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने खदेड़कर पांच को दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *