एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महम्मदपुर के पास स्थित लोहे की फैक्ट्री में हुए हादसे के दौरान मजदूर जितेंद्र पासवान (35) की मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराया।
लोहे की फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोहे का भारी प्लेट उठाया जा रहा था। एक मजदूर की लापरवाही से नीचे काम कर रहे जितेंद्र पासवान के ऊपर प्लेट गिर पड़ा। सिर और छाती में चोट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मृतक के शव के साथ हर राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि आयरन फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल नहीं किया गया जिसके कारण मजदूर को जान गंवानी पड़ी। फैक्ट्री प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार है। फैक्ट्री संचालक घटना के बाद फरार हो गया। जितेंद्र लालाबागी का निवासी था जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी चार बेटियां है जिसका रो-रो कर बुरा हाल था। एनटीपीसी थानाध्यक्ष ललित विजय के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।