July 1, 2025
hatta

मसौढ़ी के भदौरा में रविवार की रात मारपीट के बाद गला घोंटकर जयप्रकाश कुमार (25) की हत्या कर दी। शव को हांसाडीह अदलचक रोड स्थित झाड़ी में लाकर फेंक दिया। शव छुपाने की घटना सीसीटीवी में कैद है।

इस मामले में पालीगंज के मसौढ़ा जयप्रकाश के पिता अरूण राम ने मसौढ़ी थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोप में जयप्रकाश की पत्नी मुस्कान, सास अनिता देवी व मौसेरी सास नंदनी देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस प्रथमदृष्टया अन्तरजातीय विवाह से उत्पन्न विवाद मान कर जांच में जुटी है।

मसौढ़ी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जयप्रकाश ने दो वर्ष पहले लहसुना थाने के नियामतपुर निवासी मुस्कान कुमारी से अन्तरजातीय प्रेम विवाह किया था। रामनवमी पर जयप्रकाश को भदौरा निवासी मौसेरा ससुर बबलू पासवान ने अपने घर पार्टी देने के लिए बुलाया था। आरोप है कि पार्टी के बाद साजिश के तहत मारपीट के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए बाइक पर शव रखकर हांसाडीह डिबरा गांव के समीप झाड़ी में शव फेंक कर फरार दिया। शव छुपाने का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। घटना के बाद मौसेरा ससुर बबलू पासवान समेत अन्य फरार है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *