
बदमाशों ने दीघा थाना क्षेत्र स्थित जेपी गंगा गंगा पथ पर घूमने गई महिला का गहना और नकद से भरा बैग गायब कर दिया। महिला दीघा गोलंबर के समीप रेलिंग पर पर्स और बैग रख परिवार के साथ फोटो खिंचवा रही थी। इसी दौरान बदमाश पर्स और बैग ले भागे। उनमें सोना-चांदी के गहने, पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन और स्मार्ट वाच आदि थे। पीड़िता ममता कुमारी की शिकायत पर दीघा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
नदी थाना क्षेत्र के फतेहजंगपुर की ममता कुमारी परिवार के साथ तीन जून को जेपी गंगा गंगा पथ पर घूमने गई थी। शाम 7:30 बजे परिवार के साथ फोटो खिंचवाने के लिए दीघा गोलंबर के समीप रेलिंग पर पर्स और बैग रख दिया। फोटो खिंचवाने के दौरान बदमाशों ने रेलिंग पर टंगा उनका पर्स और बैग गायब कर दिया। चंद मिनट में सामान गायब देख महिला के होश उड़ गए।
बैग में सोने के आभूषण, मोबाइल सहित थे अन्य कीमती सामान : पीड़िता के मुताबिक बैग में दो सोने का झुमका, एक पायल, पांच हजार रुपये, एक मोबाइल, एक स्मार्ट वाच, दो घड़ियां और जरूरी कागजात थे। उन्होंने चार जून की सुबह चोरी हुए मोबाइल पर फोन किया तो वह चालू था। लेकिन रिंग जाते ही मोबाइल को ऑफ कर दिया गया। घटना के अगले दिन महिला ने शिकायत दीघा थाने में की। पुलिस मामले की जांच कर रही है