October 13, 2025
GUYN 2

चंडी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह कोयल बिगहा-पहाड़पुर मार्ग के बगल खेत में जीविका कार्यकर्ता सरिता देवी का शव बरामद किया गया. मृतका वेना थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा निवासी रामप्रवेश यादव की 55 वर्षीय पत्नी थीं. उनके ललाट और पीठ में गोली के निशान पाये गये, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी हत्या नियोजित और निर्मम तरीके से की गयी थी.

मृतका के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर गंगा बिगहा की जीविका सीएम रेखा देवी उनकी मां को किसी काम के बहाने घरसे बुलाकर ले गयी थीं. रात तक वह घर नहीं लौटी. परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पहाड़पुर कोयल बिगहा मार्ग के पास उनका शव देखा. परिजनों के अनुसार जीविका सीएम रेखा देवी पर पहले से ही आर्थिक विवाद चल रहा था. उन्होंने कुछ लोगों से करीब पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे लेकर वह मानसिक दबाव में थीं.

दो दिन पहले उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें बचाया. मृतका के पुत्र का आरोप है कि इस पूरे विवाद के पीछे रेखा देवी की भूमिका रही और उन्होंने साजिश के तहत उनकी मां की हत्या करवायी. मृतका के पति रामप्रवेश यादव ने थाने में आवेदन देकर रेखा देवी, उनके पति सुधीर यादव और ससुर अवधेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *