
छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बाइक स्टार्ट करते समय अचानक टूटकर गिरे एचटी तार की चपेट में आने शिक्षक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर का है।घटना निजी स्कूल के गेट पर हुई। बक्सर (बिहार) जनपद के सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली निवासी 50 वर्षीय मनीष सिंह गोलम्बर से करीबतीन सौ मीटर दूर स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे।
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को आदि से भेजने के बाद वह घर जाने के लिए अपनी बाइक स्टार्ट कर रहे थे। बस तार अचानक टूटकर उन पर गिर गया। इसी बीच ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशनवहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने कंबल आदि डालकर बचाने का प्रयास किया और फोन कर बिजली कटवाया।
इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। लोगों का कहना है हाइटेंशन तार अगर पांच मिनट पहले टूटकर गिरा होता तो और बड़ा हादसा हो सकता था।