
एक ही रात चोरों ने अपार्टमेंट के पांच फ्लैटों को खंगाल डाला। कदमकुआं थानांतर्गत राजेंद्रनगर रोड नंबर 12 स्थित चारमीनार अपार्टमेंट में बीते रविवार की रात दो बजे चोर घुसे और अहले सुबह चार बजे वहां से निकल गये। इस दौरान लाखों रुपये की संपत्ति पर अपराधियों ने हाथ साफ किया है। चोरों ने मुंगेर के बीएनएस कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष कुमार के ए-104, डॉ. प्रमोद कुमार के बी-301, डॉ. रोहित रमण के डी-301, आरएस तिवारी के डी-402 और डॉ. अनिल अग्रवाल के डी- 204 में चोरी की। प्राचार्य के मुताबिक उनके फ्लैट से कुछ नकद के अलावा हीरे और सोने-चांदी के जेवर की चोरी हुई, जबकि बाकी के फ्लैट मालिकों के आने के बाद यह पता चला कि उनके यहां किन सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया। जिन फ्लैटों की चोरी हुई उनमें ताला लगा था। प्राचार्य खुद पटना में नहीं थे। उनकी पत्नी और बच्चे नागपुर में हैं। घटना को लेकर प्राचार्य ने कदमकुआं थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानेदार राजीव कुमार के मुताबिक पुलिस चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है।
जिस फ्लैट में लोग थे, उनकी कुंडी बाहर से लगादीः चोर सबसे पहले फ्लैट नंबर ए-104 में घुसे। इससे पहले सामने वाले फ्लैट की कुंडी बाहर से चोरों लगा दी। सुबह होने पर जब महिला ने ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद मिला। इस पर महिला ने अपार्टमेंट के गार्ड को आवाज लगाई। गार्ड जब वहां पहुंचा तो देखा कि प्राचार्य के फ्लैट का ग्रिल खुला है। उसने महिला के गेट को खोला फिर तीसरे तल्ले पर रहने वाली अपार्टमेंट की अध्यक्ष स्नेहलता को इसकी जानकारी दी। अपार्टमेंट की अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने चारो ओर गार्ड को देखने को कहा पता चला कि अलग-अलग ब्लॉक अन्य चार फ्लैट के दरवाजे भी खुले हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इन्हीं तस्वीरों के आधार पर गिरोह की पहचान करने में जुटी हुई है। जांच टीम यह भी देख रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद चोर किस ओर भागे हैं।
घंटे तक अपार्टमेंट में गार्ड को भनक तक नहीं लगी कर आराम से घुसकर आर चोरी करते रहे चोरों ने बेहद सफाई से इस घटना को अंजाम दिया। दो घंटे से अधिक समय तक चोर अपार्टमेंट में रहे और वहां मौजूद गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। सभी जगहों पर चोरी हुई थी। पेशेवर चोर गिरोह गैस कटर लेकर पहुंचा था: चोरों का गिरोह बेहद पेशेवर था। कई जगहों पर फ्लैट की ग्रिल को चोरों ने गैस कटर से ही काटा है। इसके साक्ष्य भी मिले हैं। चोरों को भी पता था कि अपार्टमेंट के किन-किन कि फ्लैटों में ताला लगा है। साफ है चोर गिरोह ने पूर्व में इस अपार्टमेंट की रेकी की और मौका हाथ लगते ही घटना को अंजाम दे डाला।