October 19, 2025
PATNA 1

बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारी हाट-सिवाना रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल बन गया। मृत बच्ची की पहचान आशापुर गांव, बेनीपुर टावर दरभंगा जिला निवासी चंदन सहनी की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है।

परिवार मखानाफोड़ी में मखाना मजदूर के रूप में काम करता है और बीते छह वर्षों से सीजन के दौरान बरारी में रहकर मेहनत-मजदूरी करता रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 बजे के आसपास हुई में उस समय हुई जब बच्ची अपने दादा सिंहेश्वर सहनी के साथ मखाना फोड़ी के सामने सड़क के पास किराना दुकान सामान लेने गए हुए थे। दादा ने उसे दुकान से चॉकलेट दिलाई थी। बच्ची चॉकलेट लेकर वापस घर लौट रही थी।

तभी मखानाफोड़ी के समीप सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने पिकअप वाहन के चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। हादसे के विरोध में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बरारी हाट गंगा-दार्जिलिंग मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ला लगाकर और टायर जलाकर दो घंटे तक जाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *