पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी देवांग गांधी जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा उनके पुत्र की सकुशल और शीघ्र वापसी की कामना की।
जमशेदपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी देवांग गांधी के पुत्र कैरव हालिया अपहरण की घटना से संपूर्ण व्यापारी समाज में चिंता का माहौल है। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक है, बल्कि राज्य में व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। मारवाड़ी समाज यह स्पष्ट करना चाहता है कि यद्यपि देवांग गांधी गुजराती समाज से हैं, फिर भी वे झारखंड के सम्मानित और कर्मठ व्यापारी हैं। उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा पूरे व्यापारी समाज की जिम्मेदारी है।
इस घटना पर पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है। समाज की ओर से राज्य सरकार और जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके। साथ ही समाज ने मांग की है कि व्यापारियों के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए, ताकि व्यापारी भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सकें। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, संयुक्त महामंत्री बिमल अग्रवाल, भोला चौधरी, आकाश शाह, श्याम सूंदर अग्रवाल, राजेश शर्मा, बिमल हरलुपका, राहुल नरेडी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
