July 12, 2025
BIHAR

रामकृष्णा नगर में शुक्रवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार एक अपराधी ने एक दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी। फिर आराम से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और व्यवसायी को लेकर अस्पताल की और भागे, परंतु उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर टू सत्यकाम व थानाध्यक्ष अशुतोष झां को आसपास के दुकानदारों ने घटना के बारे में बताया। डीएसपी ने बताया कि लूट के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई, ताकि हत्यारों
का अभी पता नहीं चला है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। मारे गए व्यवसायी विक्रम इस दरभंगा के मूल निवासी थे। उन्होंने रामकृष्ण नगर के पूर्वी आसोचक में त्रिशला मार्ट नाम से दुकान खोल रखी थी, वहीं पर उनका निवास भी था। देर शाम परिवार के सभी लोग घर में थे और वह दुकान में बैठे थे। इसी बीच सड़क से दो युवक आए और बिना कुछ बोलें निकट से पिस्तौल उनकी कनपटी में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते वह गिर पड़े।
जबतक फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए, तबतक हत्यारे बाइक से भाग निकले। लोगों ने देखा कि व्यवसायी खून से लथपथ मरणासन्न हालत में दुकान में गिरे पड़े हैं। गोली लगने की बात सुन परिवार के लोग भी बदहवासी में दुकान पहुंचे। अस्पताल के रास्ते में मौत की खबर मिलते सभी दहाड़ मारकर रोने लगे। इघर वारदात की जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने वाहनों की तलाशी शुरू की। पुलिस को प्राथमिकी का इंतजार है ताकि जांच की दिशा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *