December 27, 2024

कोतवाली थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कारोबारी प्रकाश सिंह की गाड़ी से 70 लाख कैश बरामद किया. कैश बरामद होने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गयी और पूछताछ की. बाद में पुलिस ने आयकर की टीम को बुला लिया. ‘आयकर की टीम उनसे पूछताछ करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि वह गया से अपनी जमीन बेचकर पैसा लेकर अगमकुआं स्थित अपने घर जा रहा था. झारखंड नंबर की कार से कारोबारी थे. पुलिस को शक हुआ तो रोका गया. तलाशी के दौरान बैग से 70 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि

प्रकाश अगमकुआं में रहते हैं. वे गया से कार से पटना आ रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान उनकी भी गाड़ी की तलाशी ली गयी तो 70 लाख रकम बरामद की गयी. मामला 70 लाख का है, इसलिए आयकर की टीम को बुलाया गया है. सोमवार की देर शाम आइजी गरिमा मलिक और एसएसपी राजीव मिश्रा की मौजूदगी में सघन जांच अभियान चलाया गया. कार, बाइक व अन्य वाहनों की तलाशी ली गयी. संदिग्ध युवकों को रोक कर उनसे पूछताछ की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *