October 30, 2025
eye 3

प्रखंड की पांची पंचायत के महानंदपुर गांव में छठ पूजा के समापन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा मंच पर भस्म व केमिकल युक्त पाउडर उड़ाए जानें से जहरीला धुआं फैल गया, जिससे पंडाल में मौजूद करीब 50 बच्चों की आंखों में तेज जलन, लालिमा और संक्रमण की शिकायत हुई।
रातभर बच्चों की आंखों में दर्द और पानी गिरने के कारण ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह स्थिति बिगड़ने पर लोगों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डॉ. विपिन कुमार को सूचना दी। दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और सभी प्रभावित बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि बच्चों की आखों में संक्रमण धुएं में मौजूद केमिकल पदार्थों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक इलाज कर दिया गया है और सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, कुछ बच्चों को अब भी धुंधला दिखने और आंखों में जलन की समस्या बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *