October 15, 2025
last

पटना हाइकोर्ट और बिहार सरकार के विभागों की फर्जी वेबसाइट बना कर बलर्क और चपरासी की नौकरी देने का झांसा देकर करीब पांच करोड़ की उगी कर चुके दी बदमाशों को साइबर थाने की पुलिस ने बोरिंग रोड के गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार कर लिया इनमें बेगूसराय के तेघड़ा का अविनाश कुमार और गर्दनीबाग का पवन शामिल हैं. अविनाश ने गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स में ऑफिस बना रखा था. इसके पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और हाइकोर्ट का फर्जी आइकार्ड बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस टीम ने हाइकोर्ट के डॉक्यूमेंट का डिजिटलाइजेशन करने का काम करने वाली कंपनी कार्यालय में भी छापेमारी की. लेकिन, जालसाज सतीश फरार हो गया. यह गिरोह उसी कंपनी के कार्यालय में लोगों को ट्रेनिंग भी दिलवाता था. कंपनी की योगदान पंजी पुलिस ने जब्त कर ली है।

अविनाश एमसीए कर चुका है, जबकि पवन प्लस पास है। हालांकि, इस गिरोह में शामिल आठ अन्य बदमाश फिलहाल फरार हैं। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला यह गिरोह करीब दो सालों से सक्रिय है. इन लोगों ने अब तक दर्जनों लोगों से करीब पांच करोड़ की उगी की है, एक उम्मीदवार से यह गिरोह आठ से दस लाख रुपये की ठगी करता था. गिरफ्तार पवन को पुलिस की छापेमारी होने की भनक लग गयी थी, जिसके कारण वह नेपाल भाग गया था और पत्नी को लेने के लिए पटना आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस गिरोह ने पटना हाइकोर्ट और सचिवालय की फर्जी वेबसाइट बना ली की और उस पर ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने के साथ ही रिजल्ट भी जारी करता था।

लोग उस वेबसाइट को सही मान कर फंस जाते थे. इसके बाद इमेल से उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया जाता था. साइबर थाने के प्रभारी व डीएसपी राघवेद मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले मैं दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य के नाम भी सामने आये हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में एक अधिवक्ता की भी गयी थी प्राथमिकी पटना हाइकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाने के को लेकर दो जनवरी, 2025 को रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार मलिक ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया था, जबकि सरकारी विभागों की फर्जी वेबसाइट बनाने के मामले में आइपीआरडी के आइटी मैनेजर जीतेंद्र कुणाल ने 20 मार्च को केस दर्ज कराया था. इसके बाद 18 अप्रैल को भोजपुर निवासी सोनू व पालीगंज के दीपक ने साइबर थाने में पटना हाइकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी करने का संलिप्तता सामने आयी है। सत्यापन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *