
पटना पुलिस ने ऑपरेशन जश्न के तहत बिहटा स्थित आइआइटी अमहरा थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने तारानगर गांव में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरमान आलम (37: वर्ष), राजा (31 वर्ष), आकिब उर्फ अली ईमान (20 वर्ष) और सोनू आलम उर्फ प्याजू (35 वर्ष) के रूप में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने पटाखा निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
बरामद सामग्री में पोटास, गंधक, 4 हैकॉयला पाउडर, पटाखा बनाने का खोल, तैयार रील पटाखा, लकड़ी का ठेहा, कॉटन का धागा, कागज, पटाखा की सील, तितली पटाखा और एक गैस सिलेंडर है. कुल 392 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद सामग्री अवैध रूप से पटाखा निर्माण और विस्फोटक तैयार करने में प्रयुक्त की जा रही थी। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। इस मामले में आइआइटी अमहरा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।