September 4, 2025
SONA 3

मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंसाफ बैंक की शाखा से 14.87 किग्रा सोने के आभूषण व पांच लाख नकद लूट के मामले में बिहार एसटीएफ ने गया जी जिलेसे दो अभियुक्तों राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से लगभग तीन करोड़ रुपये बाजार मूल्य का 3.112 किग्रा साना भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार राजेश दास पर बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिला के खितौला थाना के इंसाफ बैंक की शाखा में 11 अगस्त 2025 को हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जांच में बिहार से जुड़े लुटेरों की जानकारी मिलने पर बिहार एसटीएफ ने डीएसपी आनंद कुमार के नेतृत्वमेंटीम गठित कर छापेमारी शुरू की। जांच के दौरान एक अपराधी की पहचान डोभी थाना के बीजा टोला निवासी राजेश दास उर्फ आकाश दास के रूप में हुई।

राजेश दास पर गया के बाराचट्टी, शेरघाटी, जमुई के चकाई,रोहतास के नाखा, गिरिडीह के निमियाघाट, बंगाबाद, बांका के चांदन, सासाराम के मुफ्फसिल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कोतवाली और ओडिसा के बीरभूमि पुलिस थाने में कांड दर्ज है।शेरघाटी थाना के भरारी निवासी इंद्रजीत दास की भी पहचान हुई। इनका छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उक्त घटना में लूटी गई विभिन्न प्रकार के तीन करोड़ के सोने के आभूषणों को बरामदगी हुई। बिहार एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ रिपोर्ट तैयार की गयी है। संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का पत्ता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *