
पटना में एयर फोर्स के विंग कमांडर आलोक रंजन के घर में सोमवार रात डकैती हुई है। 8 डकैतों ने घर से 18 लाख के गहने और 8 लाख रुपए कैश पर हाथ साफ किया है। दरअसल, सोमवार रात 8 डकैत खिड़की का नट खोलकर घर में घुस आए। डकैत घर में घुसकर गोदरेज और बक्सा तोड़कर गहने और कैश निकालकर ले गए। वहीं, फ्रिज के अलार्म बजने के बाद घर के लोगों की नींद खुली। इस बीच डकैत कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर फरार हो गए। घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटकी नगला मोहल्ले की है।