
नगर थाना क्षेत्र के बासुश्री चौक के पास 110 वर्ष पुराने राम-जानकी चतुर्भुज मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार देर रात अष्टधातु की 12 मूर्तियों की चोरी कर ली। मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मंगलवार सुबह पुजारी नूतन देवी जब मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंची तो गेट का ताला टूटा था। मंदिर से राम-जानकी व राधा-कृष्ण सहित अष्टधातु की 12 मूर्तियों की चोरी कर ली गई थी। गर्भगृह से मूर्तियों के अलावा दान पेटी व पूजा के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान गायब मिले।
पुजारी ने नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुजारी ने बताया कि मूर्ति के कपड़े बॉक्स से निकालने के बाद अन्य कीमती सामान भी गायब मिले हैं। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इसमें कुछ संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई है।