
गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से हथियार के बल पर तीन बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े 10 लाख 62 हजार पांच सौ रुपये लूट लिए। कैशियर समेत बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजकर 8 मिनट पर तीन बदमाश बैंक में घुसे और पिस्टल लहराते हुए चौकीदार गोनौर पासवान व बैंक मित्र किरण कुमारी को धक्का देकर एक जगह कर दिया। कैशियर अनिकेश कुमार श्रीवास्तव को गन प्वाइंट पर लेकर काउंटर में रखे 62,500 और स्ट्रांग रूम से 10 लाख रुपये लूटकर भाग निकले।
बदमाशों ने महज चार मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया। बैंक के आसपास बैठे लोगों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। बताया जाता है कि एक बाइक से पहुंचे तीनों बदमाश 20 से 25 वर्ष के थे। लाल रंग की शर्ट में एक बदमाश हेलमेट पहना था। दूसरने ने पीले रंग के कुर्ता और मास्क से मुंह ढक रखा था। दोनों के हाथों में पिस्टल थी। हरे रंग की शर्ट पहने तीसरे बदमाश के हाथ में चाकू था। पीले गमछे से उसने अपना मुंह बांध रखा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक सायरन बजने लगा, लेकिन संदेह नहीं हुआ। कारण यह कि बैंक का सायरन कभी भी बजने लगता है। हरनौत में बैंक जा रहे पेट्रोल पंप के मुंशी से 3.87 लाख लूटे हरनौत (नालंदा): थाना क्षेत्र में स्टेशन के पास सोमवार अपराह्न सवा तीन बजे हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मुंशी सुनील कुमार से 3.87 लाख नकद लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे कार से पटना के बाद इलाके क तरफ भाग निकले। सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। लुटेरों के भागने की दिशा में नाकेबंदी भी की गई, लेकिन वे गिरफ्त में नहीं आ सके। एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने दावा किया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पांच लाख लूटे त्रिवेणीगंज (सुपौल): जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवारदोपहर को दो बाइकों पर सवार छह अपराधियो ने हथियार के बल पर माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, त्रिवेणीगंज के मैनेजर से पांच लाख सात सौ अस्सी रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार, मैनेजर विकास कुमार एवं एरिय मैनेजर विजय कुमार बाइक से कार्यालय से कलेक्शन के रुपये जमा करने मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहले से घात लगाए दो बाइकों पर सकर छह अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले ‘बाइक की चाबी छीनी, फिर बैग में रखे रुपये और दोनों मैनेजर का मोबाइल फोन छीनकर वंशी चौक के समीप फरार हो गया।